BESAN CHILLA
बेसन का चिल्ला एक बहुत ही इजी रेसिपी है जो बहुत काम चीज़ों से बन जाती है। आप इसे किसी भी समय बना कर खा सकते है। इसको वेज ऑमलेट भी कहते हैं ये बहुत पौश्टिक होता है आप इसे तब भी खा सकते है जब आप डाइट पर हो। चलते है चिल्ला बनाने PREP TIME:5 MINUTE COOKING TIME :5 MINUTE SERVING:2PPL सामग्री बेसन -2 कप प्याज-1 मीडियम छोटे छोटे टुकड़ो मे कटा हुआ टमाटर -1 मीडियम छोटे छोटे टुकड़ो मे कटा हुआ हरी मिर्च -1 छोटे छोटे टुकड़ो मे कटा हुआ हरा धनिया -बारीक़ कटा हुआ नमक -स्वादानुसार पानी-1 कप से थोड़ा ज्यादा तेल -1 चम्मच विधि सबसे पहले एक कटोरे मे 2 कप बेसन लेंगे। अब उसमे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च,हरा धनिया, नमक डालेंगे और मिक्स करेंगे। अब उसमे 1 कप से थोड़ा ज्यादा पानी डाल देंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे। एक पतला घोल तैयार करेंगे। अब गैस पर एक नॉन स्टिक तवा रख देंगे हुए गैस ऑन कर लेंगे। तवा अच्छे से गर्म हो जाये तब आंच मीडियम कर देंगे और 1 /2 चम्मच तेल...