Homemade Restaurent Style Mushroom Changezi(मशरूम चेंगज़ी)
MUSHROOM-CHANGEZI https://youtu.be/2k55PC0UEv4 रेस्टॉरेंट का खाना हम सबको पसंद होता है। आज हम बनाते है रेस्टोरेंट स्टाइल मशरुम चंगेज़ी वो भी घर मे। स्वाद मे बिलकुल अलग होता है मशरुम चंगेज़ी। खाने मे जितनी ही टेस्टी होता है बनाने मे उतनी ही आसान होता है इस lockdown मे रेस्टोरेंट आप अपने घर ले आइये और रेस्टॉरेंट जैसे खाने का लुत्फ़ उठाइये। बनाते है मशरुम चंगेज़ी PREP TIME :10 MIN COOKING TIME :25 MIN SERVING :2 PPL सामग्री (INGREDIENT ) मशरुम -100 ग्राम प्याज -1 बड़े आकर का कटा हुआ टमाटर -1 बड़े आकर का कटा हुआ लहसुन -5 -6 कलियाँ अदरक -1 इंच का टुकड़ा हरी मिर्ची -1 काजू -8 -10 नमक -स्वादानुसार तेल -4 बड़े चम्मच दही -3 चम्मच निम्बू -1 /2 चम्मच हरी धनिया -1 /2 चम्मच बारीक़ कटा हुआ सूखे खड़े मसाले (SPICES ) तेजपत्ता -1 बड़ी इलाइची -1 छोटी इलाइची -1 दालचीनी -1 इंच का टुकड़ा लौंग -3 -4 काली मिर्च -3 -4 जीरा -1 /2 चम्...