GARLIC BUTTER BREAD SANDWICH
GARLIC BUTTER BREAD SANDWICH |
तो चलते है सैंडविच बनाने
PREP TIME :20 MIN
COOKING TIME :5-6 MIN
SERVING :2PPL
सामग्री
स्टफ्फिंग के लिए
- आलू -2 उबले और मैश किये हुए
- प्याज -1 छोटो प्याज कटा हुआ
- हरी मिर्च -1 बारीक कटा हुआ
- हरा धनिया -एक टेबल स्पून (बारीक कतरा हुआ)
- नमक -स्वादानुसार
- काला नमक -1 /2 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर -1 /2 छोटा चम्मच
- गरम मसाला -1 /2 छोटा चम्मच
- मूंगफली -1 बड़ा चम्मच
- तेल -1 बड़ा चम्मच
- ब्रेड -8 पीस
गार्लिक बटर के लिए
- अनसाल्टेड बटर -3 बड़े चम्मच
- लहसुन -6 कलियाँ ग्रेट की हुई
- हरा धनिया -आधा टेबल स्पून
विधि
- एक पैन लेंगे और उसे गैस पर रख देंगे अब उसमे तेल डाल कर गरम करेंगे।
- तेल गरम होने के बाद उसमे मूंगफली डाल कर अच्छे से धीमी आंच पर भून लेंगे और दूसरी प्लेट मे निकल लेंगे।
- अब तेल मे प्याज और हरी मिर्च दाल देंगे और 2 -3 मिनट भूनेंगे।
- अब उसमे उबला और मैश किया हुआ आलू डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे।
- अब आलू मे नमक ,1 /2 छोटा चम्मच काला नमक,1 /2 छोटा चम्मच धनिया पाउडर,और 1 /2 छोटा चम्मच गरम मसाला डाल कर अच्छे से मिक्स करेंगे।
- अब आंच को मीडियम करके आलू को अच्छे भूनेंगे 2 -3 मिनट के लिए।
- अब 1 बड़ा चम्मच मूंगफली और1 बड़ा चम्मच हरी धनिया मिला देंगे हमारा आलू मसाला रेडी है।
गार्लिक बटर के लिए
- अब पैन मे 3 बड़े चम्मच बटर लेंगे और धीमी आंच पर गरम करेंगे।
- गरम होने के बाद उसमे ग्रेट किया हुआ लहसुन मिला देंगे और 1 -2 मिनट तक उसे भुनेंगे।
- गैस का फ्लेम बंद कर देंगे और थोड़ी देर बाद उसमे आधा टेबल स्पून हरा धनिया मिला देंगे। गार्लिक बटर तैयार है।
सैंडविच बनाना
- अब हम 2 ब्रेड लेंगे और एक ब्रेड की एक साइड पर अपना स्टफ़िंग रखेंगे और दूसरे ब्रेड से उसको कवर कर देंगे।
- अब गैस पर हम एक तवा रखेंगे और उसे मीडियम आंच पर गर्म करेंगे।
- गर्म होने बाद उस पर हम गार्लिक बटर फैला देंगे और उसके ऊपर अपना ब्रेड सैंडविच रखेंगे और अच्छे से सकेंगे।
- जब एक तरफ अच्छे से सिक जाये तब दूसरी तरफ भी गार्लिक बटर लगा कर अच्छे से सेक लेंगे।
- यम्मी गार्लिक बटर सैंडविच तैयार है। आप इसे टोमेटो केचप या टमाटर की तीखी चटनी के साथ परोसे।
- आप साल्टेड बटर भी उसे कर सकते है।
- बटर को बहुत ज्यादा नहीं गरम करना है।
- लहसुन को बटर मे बहुत ज्यादा नहीं भूनना है। आप गार्लिक पाउडर भी उसे कर सकते है।
- आप इसे सैंडविच मेकर मे भी बना सकते है।
Tempting 😋
ReplyDeletethanku
DeleteYummy 😋
ReplyDeleteSo yummy 🥰🥰
ReplyDeleteWahh so yummy tasty
ReplyDeleteMouth watering dish !!!
ReplyDeleteOne of my favourite dishes.
Wow ...looking so yummy didi
ReplyDelete